टीएचआर का वितरण 30 को
टीएचआर का वितरण 30 को अधिकारियों की टीम करेगी वितरण का मुआयनादरभंगा. जिले के 19 बाल विकास परियोजना से जुड़े सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘टेक होम राशन (टीएचआर)’ का वितरण 30 नवंबर को कराया जायेगा. इसको लेकर सभी परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समिति में टीएचआर की राशि पूर्व में ही दी जा […]
टीएचआर का वितरण 30 को अधिकारियों की टीम करेगी वितरण का मुआयनादरभंगा. जिले के 19 बाल विकास परियोजना से जुड़े सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर ‘टेक होम राशन (टीएचआर)’ का वितरण 30 नवंबर को कराया जायेगा. इसको लेकर सभी परियोजना से जुड़े आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समिति में टीएचआर की राशि पूर्व में ही दी जा चुकी है. यह जानकारी देते हुए आइसीडीएस के डीपीओ बालाकांत पाठक ने बताया कि वितरण की निगरानी के लिए कई स्तर पर पदाधिकारियों की टीम क्षेत्र में घूमेगी. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में यह टीम काम करेगी. इसके अतिरिक्त परियोजना की सीडीपीओ एवं पर्यवेक्षिकाओं की टीम भी केंद्रों का मुआयना करेगी.