दरभंगा के नंदन, पटना के सुधीर व मुजफ्फरपुर के अभिषेक शीर्ष पर
दरभंगा के नंदन, पटना के सुधीर व मुजफ्फरपुर के अभिषेक शीर्ष पर फोटो::::::::16परिचय : शतरंज खेलते खिलाड़ी. दरभंगा. ऑल बिहार चेस एसोसिएशन पटना से मान्यता प्राप्त पीडीएफ चेस क्लब एंड एकेडमी लहेरियासराय के द्वारा विगत दो दिनों से चल रहे ओपन बिहार स्टेट चेस टूर्नामेंट के पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद 4़5 अंकों के […]
दरभंगा के नंदन, पटना के सुधीर व मुजफ्फरपुर के अभिषेक शीर्ष पर फोटो::::::::16परिचय : शतरंज खेलते खिलाड़ी. दरभंगा. ऑल बिहार चेस एसोसिएशन पटना से मान्यता प्राप्त पीडीएफ चेस क्लब एंड एकेडमी लहेरियासराय के द्वारा विगत दो दिनों से चल रहे ओपन बिहार स्टेट चेस टूर्नामेंट के पांचवें राउंड की समाप्ति के बाद 4़5 अंकों के साथ दरभंगा के नंदन तिवारी, पटना के सुधीर कुमार सिन्हा एवं मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू शीर्ष पर बने हुए हैं. जबकि 4 अंकों के साथ पटना के आरके चौहान, दरभंगा के अभिषेक कुमार सहनी, पटना के मेनहाजूल होदा, भोजपुर के हिमांशु रोशन, दरभंगा के सौरभ कुमार,अमित कुमार, रामप्रसाद सहनी, धरनीधर तिवारी एवं भोजपुर के सुशांशु रंजन के बीच दूसरे स्थान के लिए जोरदार संघर्ष जारी है. वहीं 3़5 अंकों के साथ दरभंगा के अंगराज शर्मा एवं समस्तीपुर के रितुराज तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. शनिवार के मैच के दौरान बोर्ड नं. एक पर खेलते हुए पटना के बिहार चैम्पियन सुधीर कुमार सिन्हा ने सफेद मोहरे से खेलते हुए क्यून गैम्बीट के जरिए भोजपुर के चैम्पियन खिलाड़ी हिमांशु रंजन को 42 चाल में मात दे दी. जबकि बोर्ड नं 02 पर मुजफ्फरपुर के अभिषेक सोनू ने ब्लैक मोहरे से खेलते हुए भोजपुर के सुधांशू रंजन को 46 चालों में मात दी. वहीं बोर्ड नं 3 पर खेलते हुए दरभंगा के नंदन तिवारी ने सफेद मोहरे से खेलते हुए पटना के कुमार मयंक को चेकमेट कर दिया. चीफ आरबीटर मुकेश कुमार झा ने बताया कि अभी दो राउंड का खेल बचा हुआ है. शनिवार के मैच में आरबीटर की भूमिका में कृष्ण कुमार कन्हैया, राजकुमार गणेशन, अनिल सिंह एवं मनीष आनंद मौजूद थे.