कैंपस- एडवाइजरी काउंसिल से 37 करोड़ के बजट की स्वीकृति

कैंपस- एडवाइजरी काउंसिल से 37 करोड़ के बजट की स्वीकृति दरभंगा. लनामिवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालीय कक्ष में हुई. बैठक में निदेशालय की ओर से प्रस्तावित 36 करोड़ 59 लाख 10 हजार 488 रुपये का बजट आंशिक संशोधन के निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

कैंपस- एडवाइजरी काउंसिल से 37 करोड़ के बजट की स्वीकृति दरभंगा. लनामिवि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालीय कक्ष में हुई. बैठक में निदेशालय की ओर से प्रस्तावित 36 करोड़ 59 लाख 10 हजार 488 रुपये का बजट आंशिक संशोधन के निर्देश के साथ पारित किया गया. वहीं विश्वविद्यालय परिसर के मोतीमहल स्थित गणित विभाग के शिक्षक डा. केएन झा के खाली कराये गये भवन को परिसर सहित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को हस्तगत करवाने का निर्णय लिया गया. उक्त भवन में दूरस्थ शिक्षा की ओर से चल रही बीएड की रेगूलर की कक्षा उसमें संचालित कराये जाने का निर्णय लिया गया. उक्त भवन के आधुनिकीकरण एवं पुनरुद्धार कराने के लिए 1 करोड़ की राशि स्वीकृति की गयी. निदेशालय की ओर से करीब 13.50 करोड़ रुपये लाभ का बजट सर्व सम्मति से पारित किया गया. बैठक में वित्त परामर्शी एमआर मालाकार, विज्ञान संकायाध्यक्ष डा. आइएन मिश्र, पीजी संस्कृत विभागाध्यक्ष डा. रामनाथ सिंह, निदेशक डा. एएनकार गुप्ता एवं कुलसिव डा. श्याम चंद्र गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version