10़ 30 बजे तक आये एक शक्षिक, दो बगैर सूचना के अब्सेंट

10़ 30 बजे तक आये एक शिक्षक, दो बगैर सूचना के अब्सेंट प्रभात खबर लाइव :::::फोटो : प्राथमिक विद्यालय सिसौनी के गेट को फांद कर विद्यालय में प्रवेश करता छात्र और रसलपुर में मौजूद शिक्षक के साथ बच्चे. प्रतिनिधि, बिरौल. समय 10:35 बजे . प्राथमिक विद्यालय रसलपुर. दस से पंद्रह बच्चे उपस्थित थे. एक सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:22 PM

10़ 30 बजे तक आये एक शिक्षक, दो बगैर सूचना के अब्सेंट प्रभात खबर लाइव :::::फोटो : प्राथमिक विद्यालय सिसौनी के गेट को फांद कर विद्यालय में प्रवेश करता छात्र और रसलपुर में मौजूद शिक्षक के साथ बच्चे. प्रतिनिधि, बिरौल. समय 10:35 बजे . प्राथमिक विद्यालय रसलपुर. दस से पंद्रह बच्चे उपस्थित थे. एक सहायक शिक्षिका सुनीता देवी उपस्थित थीं. एचएम राम लोचन मोची कुछ देर के बाद दौड़ते भागते विद्यालय पर पहुंचे. दो शिक्षक श्रवण कुमार यादव और मंसूर आलम खां बिना सूचना के गायब रहे. प्रभारी एचएम रामलोचन मोची से पूछने पर बताया गया कि बिना आवेदन के दोनों शिक्षक गायब हैं. इधर पंद्रह से बीस की संख्या में छात्र विद्यालय में मौजूद दिखे. करीब ग्यारह बजे के बाद ही अधिकांश बच्चे विद्यालय में उपस्थित हुए. कुछ इसी प्रकार का हाल है बिरौल के अन्य विद्यालयों का भी. यहां की शैक्षणिक व्यवस्था को समझा जा सकता है. बीइओ जयजय राम राय पिछले चार माह से इस प्रखंड में पदस्थापित हैं. परंतु आज तक एक भी विद्यालय का औचक निरीक्षण उनके द्वारा करने की जानकारी नहीं है. बीइओ से जब पूछा गया तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि दो माह से चुनाव कार्य में लगे हुए थे.अब विद्यालय का औचक निरीक्षण किया जायेगा. वहीं पोखराम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सिसौनी में तो 10 बजे तक विद्यालय में ताला लटका देखा गया.एक छात्र बंद गेट पर से चढ़कर स्कूल के अंदर प्रवेश कर रहा था. एक भी शिक्षक मौजूद नहीं थे. छात्र घनश्याम मुखिया से पूछने पर बताया कि गुरुजी लेट से आते हैं. उससे अधिकारियों के बारे में पूछने पर बताया कि कोई नहीं आते हैं. इससे स्पष्ट जाहिर होता है कि बच्चे का तकदीर संवारने के लिये पदाधिकारी से लेकर शिक्षक तक अपनी भूमिका किस रूप में निभाते हैं. बीइओ ने बताया कि विद्यालय से बगैर सूचना के गायब रहने वाले एवं समय से विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version