पांच फीडर की आज गुल रहेगी बिजली
पांच फीडर की आज गुल रहेगी बिजली दरभंगा. डीएमसीएच पावर सब स्टेशन के पांच फीडर में वसवार बदलने के कारण 29 नवंबर को 11 से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी. लहेरियासराय डिविजन के सहायक अभियंता पुर्णेंदु कुमार सिंह ने बताया कि इसके कारण बंगाली टोला, बलभद्रपुर, बेंता, अयाचीनगर, हॉस्पीटल रोड, इस्माइल गंज, शाहगंज मुहल्लों […]
पांच फीडर की आज गुल रहेगी बिजली दरभंगा. डीएमसीएच पावर सब स्टेशन के पांच फीडर में वसवार बदलने के कारण 29 नवंबर को 11 से 3 बजे तक बिजली गुल रहेगी. लहेरियासराय डिविजन के सहायक अभियंता पुर्णेंदु कुमार सिंह ने बताया कि इसके कारण बंगाली टोला, बलभद्रपुर, बेंता, अयाचीनगर, हॉस्पीटल रोड, इस्माइल गंज, शाहगंज मुहल्लों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगा.