शोक संतप्त परिवार से मिले विधायक
शोक संतप्त परिवार से मिले विधायक कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के औराही पंचायत के फकीरना गांव में शनिवार को पहुंचकर विधायक शशि भूषण हजारी ने शोक संतप्त परिवार से भेंट की. दुर्घटना के शिकार हुए बाबूकांत झा के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मौके पर उन्होंने इस दुर्घटना में जख्मी कल्पनाथ साहु, महाकांत पोद्दार, बौआ झा सहित […]
शोक संतप्त परिवार से मिले विधायक कुशेश्वरस्थान. प्रखंड क्षेत्र के औराही पंचायत के फकीरना गांव में शनिवार को पहुंचकर विधायक शशि भूषण हजारी ने शोक संतप्त परिवार से भेंट की. दुर्घटना के शिकार हुए बाबूकांत झा के परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मौके पर उन्होंने इस दुर्घटना में जख्मी कल्पनाथ साहु, महाकांत पोद्दार, बौआ झा सहित अन्य घायलों का भी हालचाल लिया. उनके साथ मधुकांत झा मिंटू, देवकांत यादव, मो. वाजिद, रामोतार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.