जूली हत्याकांड का होगा स्पीडी ट्रायल

जूली हत्याकांड का होगा स्पीडी ट्रायल दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कई मामले को स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय को पत्र भेजा है. इसमें जूली हत्याकांड भी शामिल है. खूद एसएसपी ने बताया कि विवि थाना क्षेत्र के कादिराबाद बस स्टैंड के निकट डा. जूली की गोली मारकर हत्या कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 8:59 PM

जूली हत्याकांड का होगा स्पीडी ट्रायल

दरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को कई मामले को स्पीडी ट्रायल के लिए न्यायालय को पत्र भेजा है. इसमें जूली हत्याकांड भी शामिल है. खूद एसएसपी ने बताया कि विवि थाना क्षेत्र के कादिराबाद बस स्टैंड के निकट डा. जूली की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस मामले को स्पीडी ट्रायल कराकर गिरफ्तार दोनों अभियुक्त सजा दिलाने के लिए न्यायालय को पत्र लिखा गया है.

इसी तरह लहेरियासराय बस स्टैंड में पिछले दिनों जमादार की चाकू गोदकर की गयी हत्या किये जाने के मामले को भी स्पीडी ट्रायल में भेजा गया है. इसके अलावा बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म के मामले के साथ ही नगर थाना क्षेत्र से लड़की को जबरन भगा कर ले जाने तथा टैम्पो चालक की हत्या से संबंधित मामले को भी स्पीडी ट्रायल में भेजा गया है.

सकतपुर में हथियार के साथ बरामद अपराधियों को भी स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने के लिए भी पत्र न्यायालय को लिखा गया है.

Next Article

Exit mobile version