सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज सिंहवाड़ा : अगर न्याय करने वाले अन्याय करने लगे तो लोग कहा न्याय पायेंगे. सिमरी थाना क्षेत्र के सढवारा सरपंच राजेश चौधरी ने अपने ही पंचायत के नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया और जब इसकी शिकायत लड़की के परिजन करने पहुंचे तो सरपंच गाली गलौज एवं […]
सरपंच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज सिंहवाड़ा : अगर न्याय करने वाले अन्याय करने लगे तो लोग कहा न्याय पायेंगे. सिमरी थाना क्षेत्र के सढवारा सरपंच राजेश चौधरी ने अपने ही पंचायत के नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का प्रयास किया और जब इसकी शिकायत लड़की के परिजन करने पहुंचे तो सरपंच गाली गलौज एवं मारपीट पर उतारु हो गये. पीडि़ता के परिजन का बाईक भी छीन लिया. इस मामले को लेकर पीडि़ता की मां ने डीआईजी के जनता दरबार में न्याय के लिये गुहार लगायी थी. जनता दरबार के आवेदन के आधार पर सिमरी थाना में प्राथमिकि दर्ज की गयी है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.