कर्मक्षेत्र और जन्मस्थली दोनों सर्वोपरि :अमरनाथ फोटो- 8परिचय- विधायक अमरनाथ गामी का अभिनंदनदरभंगा : अपने कर्मक्षेत्र हायाघाट एवं जन्मस्थली दरभंगा शहर में समान रुप से अपनी सेवा दूंगा. इसके लिए जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक आप लोगों की भावना को पहुंचाउंगा. सामाजिक सहयोग संगठन कटहलबाड़ी के सचिव राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन समारोह में हायाघाट के विधायक अमरनाथ गामी ने उक्त बातें कही. स्थानीय सामाजिक सहयोग संगठन और वैश्य विकास महासभा की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में अभिभूत विधायक श्री गामी ने इसे गौरवपूर्ण क्षण बताया. उन्होंने कहा कि हायाघाट क्षेत्र का विधायक होने के बावजूद शहर के लोगोंने मुझ पर जो विश्वास व स्नेह दिया है इसके लिए सभी का आभारी हूं. श्री गामी ने वक्ताओं की ओर से उठाये गये जनहित से जुड़ी समस्याओं सफाई जलजमाव, यातायात आदि की समसया कार्यकर्त्ताओं की समस्या के निदान के लिए सर्दव साथ देने का आश्वासन दिया. राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में विधायक श्री गामी का पाग चादर व माला से सम्मानित किया गया. इस मौके पर नगर भाजपा के निवर्त्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार झुनझुनवाला, वैश्य विकास महासभा के नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साह, कामोद राय, विनोद ठाकुर, वीरेंद्र नाथ श्रीवास्तव, संतोष साह, गणेश महथा, दिलीप मंडल, भूषण खट्टिक, शिवशंकर झा, उमा यादव, राजेश पूर्वे, किशोर पूर्वे, डा. अभय पाठक, सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. धन्यवाद ज्ञापन नारायण राउत ने किया.
कर्मक्षेत्र और जन्मस्थली दोनों सर्वोपरि :अमरनाथ
कर्मक्षेत्र और जन्मस्थली दोनों सर्वोपरि :अमरनाथ फोटो- 8परिचय- विधायक अमरनाथ गामी का अभिनंदनदरभंगा : अपने कर्मक्षेत्र हायाघाट एवं जन्मस्थली दरभंगा शहर में समान रुप से अपनी सेवा दूंगा. इसके लिए जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक आप लोगों की भावना को पहुंचाउंगा. सामाजिक सहयोग संगठन कटहलबाड़ी के सचिव राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement