अब अपने वेश में नजर आयेंगे चौकीदार

अब अपने वेश में नजर आयेंगे चौकीदार कमतौल. चौकीदार अब अपने पुराने वेश भूषा और अंदाज में नजर आयेंगे. हाथ में भाला-फरसा, सिर पर नीली पगड़ी होगी. सिटी बजाते हुए अपने क्षेत्र में गश्ती करेंगे. कतिपय कारणों से शिथिल पड़ चुके विधि-व्यवस्था बनाये रखने में मजबूत कड़ी के रूप में सहयोग करने वाले चौकीदार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:54 PM

अब अपने वेश में नजर आयेंगे चौकीदार कमतौल. चौकीदार अब अपने पुराने वेश भूषा और अंदाज में नजर आयेंगे. हाथ में भाला-फरसा, सिर पर नीली पगड़ी होगी. सिटी बजाते हुए अपने क्षेत्र में गश्ती करेंगे. कतिपय कारणों से शिथिल पड़ चुके विधि-व्यवस्था बनाये रखने में मजबूत कड़ी के रूप में सहयोग करने वाले चौकीदार को चुस्त करने की दिशा में पहल शुरू की गयी है. इसकी शुरुआत कमतौल अंचल से हुई है. जिसमें शामिल अधिकांश चौकीदार ड्रेस कोड में नजर आये. थाना परिसर में रविवार को कमतौल अंचल के चौकीदारों को सिटी एसपी ने निर्देश दिया की हाट-बाजारों एवं प्रमुख स्थलों पर कड़ाई से निगरानी रखें. कर्तव्य पालन में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. किसी प्रकार की आशंका होने पर थाना में सूचना अविलंब दें.

Next Article

Exit mobile version