दल्लिी से अपहृता बरामद
दिल्ली से अपहृता बरामद बहेड़ी. ग्वास गांव की अपहृता को पुलिस शनिवार की देर रात दिल्ली के पालम थाना से बरामद कर ले आयी. काण्ड संख्या 242 /15 में नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर उसके भाई ने आवेदन दिया था. जिसमें गांव के ही तीन लड़के को आरोपी बनाया गया. पुलिस कल लड़की को […]
दिल्ली से अपहृता बरामद बहेड़ी. ग्वास गांव की अपहृता को पुलिस शनिवार की देर रात दिल्ली के पालम थाना से बरामद कर ले आयी. काण्ड संख्या 242 /15 में नाबालिग लड़की के अपहरण को लेकर उसके भाई ने आवेदन दिया था. जिसमें गांव के ही तीन लड़के को आरोपी बनाया गया. पुलिस कल लड़की को न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत करेगी.