दरभंगा : अललपट्टी स्थित वुडवाईन मॉडर्न स्कूल में आयोजित अंतर विद्यालय क्विज प्रतियोगिता में जीसस एंड मेरी एकेडमी का दल अव्वल रहा. इस विद्यालय ने 177 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 125 अंक हासिल कर सेल्फिया स्कूल का दल दूसरे तथा ज्ञानभारती पब्लिक स्कू ल तीसरा स्थान प्राप्त किया.
इस प्रतियोगिता में इसके अलावा लिटिल ऐंजिल, डॉन बास्को एवं महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान विद्यालय के बच्चों ने भी भाग लिया. इस मौके पर कई विद्यालयोें के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षक मौजूद थे. प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर प्राचार्य डा. नसरीन नवाब ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल बच्चों को अनुशासन सीखाता है.
इसके माध्यम से बच्चों से सह सहयोगात्मक क्रिया कलाप का विकास होता है जो इसके सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाता है. कार्यक्रम में कई गणमान्य लोगों ने भी विचार रखा.