शिविर में शामिल होंगे दल्लिी के डॉक्टर
शिविर में शामिल हाेंगे दिल्ली के डॉक्टर दरभंगा. सत्य आधार फाउंडेशन शिवदाहा अस्पताल रोड की ओर से दो दिसंबर को सिंहवाड़ा के शिवदाहा गांव में कान, नाक व गला रोग का मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित होगी. इस मुफ्त शिविर में दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगेे. इसमें लेडी हार्डिंग के आंख नेत्र विशेषज्ञ प्रज्ञा प्रकाश […]
शिविर में शामिल हाेंगे दिल्ली के डॉक्टर दरभंगा. सत्य आधार फाउंडेशन शिवदाहा अस्पताल रोड की ओर से दो दिसंबर को सिंहवाड़ा के शिवदाहा गांव में कान, नाक व गला रोग का मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित होगी. इस मुफ्त शिविर में दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल होंगेे. इसमें लेडी हार्डिंग के आंख नेत्र विशेषज्ञ प्रज्ञा प्रकाश रॉकलैंड अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डा. अनुराग श्रीवास्तव और डीएमसीएच नेत्र रोग विभाग के अध्यक्ष डा. मनोज कुमार शामिल रहेंगे. डा. मनोज कुमार ने बताया कि इस मौक पर रोगियों के मुफ्त जांच के साथ दवा का भी वितरण किया जायेगा.