13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में बिका 50 टन नमक

दरभंगाः आने वाले दिनों में नमक की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होगी. यह अफवाह बिरौल के सुपौल बाजार से गुरुवार को शहर तक पहुंच गयी. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. खुदरा व्यवसायियों की कतार थोक विक्रेताओं की दुकान पर जमा हो गयी. जिला प्रशासन ने इस अफवाह पर नकेल कसने तथा नमक की […]

दरभंगाः आने वाले दिनों में नमक की कीमत में बेतहाशा वृद्धि होगी. यह अफवाह बिरौल के सुपौल बाजार से गुरुवार को शहर तक पहुंच गयी. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. खुदरा व्यवसायियों की कतार थोक विक्रेताओं की दुकान पर जमा हो गयी. जिला प्रशासन ने इस अफवाह पर नकेल कसने तथा नमक की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया.

ग्रामीण इलाके से लेकर शहरी क्षेत्र के दर्जनों दुकानों पर छापेमारी की. ग्राहकों से नमक की किल्लत नहीं होने की जानकारी भी दी. जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसको लेकर पदाधिकारियों को निर्देश भी जारी किया है. बिरौल के सुपौल बाजार से मंगलवार को यह अफवाह उड़ी कि आने वाले दिन में नमक की कीमत काफी बढ़ जायेगी. फिर क्या था, भोले-भाले ग्राहक जरूरत से कई गुणा ज्यादा नमक खरीदकर संग्रह करने में जुट गये. देखते ही देखते यह अफवाह पूरे ग्रामीण इलाके में फैल गयी. आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि अनपढ़ लोगों के साथ पढ़े-लिखे लोग भी इस अफवाह में आ गये.

इसको लेकर जिलाधिकारी श्री रवि के निर्देश पर डीएसओ कृष्ण मोहन प्रसाद ने शिवधारा स्थित दुकानों की जांच की. वहां उपलब्ध नमक की जानकारी लेने के साथ ही बिक्री दर के बाबत ग्राहकों से पूछताछ की. इधर खुदरा व्यवसायी वाहन लेकर खरीदारी के लिए पहुंचे. आलम यह था कि वाहनों की कतार के कारण समिति का मुख्य द्वार घंटों जाम रहा. लहेरियासराय स्थित गुदरी बाजार के करीब डेढ़ दर्जन दुकानों का बहादुरपुर सीओ गिन्नी लाल प्रसाद व मार्केटिंग ऑफिसर सुधीर कुमार ठाकुर ने जायजा लिया. नमक की स्टॉक की जांच की. सिनुआरा गांव के मिथिलेश राय अपने साइकिल पर तीन बोरा नमक लेकर जा रहे थे. छापामार दल ने उनसे ली गयी कीमत के बारे में जानकारी ली.

साथ ही कई दुकानदारों ने नमक नहीं होने की बात कही. परंतु गोदाम में जांच के दौरान नमक मिला. इस पर चेतावनी देकर पदाधिकारियों ने काउंटर पर नमक के पैकेट रखवाये. ग्राहकों से अफवाह में नहीं पड़ने की अपील की. बहादुरपुर प्रखंड के ओझौल,आकोपुर, एकमीघाट सहित कई गांव में पांच से छह गुणा अधिक कीमत पर नमक बिकने की सूचना मिली. बिरौल प्रखंड में एसडीओ शैलेंद्र भारती के निर्देश पर आधा दर्जन दुकानों पर छापामारी की गयी. इसका नेतृत्व एमओ जगदीश पासवान कर रहे थे.

घनश्यामपुर प्रखंड के पाली बाजार में बीडीओ प्रेम कुमार व सीओ ने इसकी जांच की. अपने आदमी को भेजकर नमक मंगवाया लेकिन उससे अधिक कीमत नहीं ली गयी थी. सदर प्रखंड के बीडीओ भारत भूषण गुप्ता ने भी ग्रामीण इलाकों में छापेमारी की. मालूम हो कि इस अफवाह की वजह से गत दो दिनों में करीब 50 टन नमक की बिक्री हो गयी है. इस जिला में एक महीने में करीब 75 टन नमक की खपत होती है. थोक व्यवसायियों के अनुसार अगले चार महीने तक के लिए अभी भी उनलोगों के पास स्टॉक है. यहां कुल सात थोक विक्रेता हैं. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि छापामारी के बाद स्थिति में सुधार हो रही है. आमलोगों को भंडारण करने की जरुरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें