नहीं रहे जिंदा दिल व्यक्तत्वि नागेन्द्र
नहीं रहे जिंदा दिल व्यक्तित्व नागेन्द्रअलीनगर. श्यामपुर निवासी जिंदा दिल व्यक्तिव नागेन्द्र लाल देव नहीं रहे.वे साठ वर्ष के थे. उनका निधन सोमवार की संध्या हो गया. उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. इंटर तक पढाई पूरा करने वाले स्व. लाल को गरीबी विरासत में मिली. वे वर्ष 1980 में […]
नहीं रहे जिंदा दिल व्यक्तित्व नागेन्द्रअलीनगर. श्यामपुर निवासी जिंदा दिल व्यक्तिव नागेन्द्र लाल देव नहीं रहे.वे साठ वर्ष के थे. उनका निधन सोमवार की संध्या हो गया. उनके निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. इंटर तक पढाई पूरा करने वाले स्व. लाल को गरीबी विरासत में मिली. वे वर्ष 1980 में ही लकवाग्रस्त हो गये. ठीक से वे खड़ा भी नहीं हो सकते थे पर अपने को उन्होंने कभी भी विकलांग महसूस नहीं किया. अपने बच्चे को तो पढ़ाया ही दूसरे को भी शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे. यही वजह रही कि गांव में पढे लिखे लोगों की संख्या में इजाफा हुआ. तीन में से एक बेटे सुरेन्द्र लाल देव सीआईएसफ में है जबकि दूसरा बीटेक किया है. तीसरे ने भी ग्रेजुएशन तक की पढाई की है. उनके निधन का समाचार सुनकर काफी संख्या में गांव के लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जुटे.