डब्ल्यूआइटी में डेढ़ करोड़ लाभ का बजट पारित
डब्ल्यूआइटी में डेढ़ करोड़ लाभ का बजट पारितदरभंगा. महिला प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान (डब्ल्यूआइटी) के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालयीय कक्ष में हुई. बैठक में संस्थान की ओर से वित्तीय वर्ष 2015-16 का 1 करोड़ 39 लाख रुपये के लाभ का […]
डब्ल्यूआइटी में डेढ़ करोड़ लाभ का बजट पारितदरभंगा. महिला प्रौद्योगिकी शिक्षण संस्थान (डब्ल्यूआइटी) के एडवाइजरी काउंसिल की बैठक सोमवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में उनके कार्यालयीय कक्ष में हुई. बैठक में संस्थान की ओर से वित्तीय वर्ष 2015-16 का 1 करोड़ 39 लाख रुपये के लाभ का बजट पेश किया गया. बैठक में 3 करोड़ 74 लाख 41 हजार रुपये का बजट आंशिक संशोधन के निर्देश के साथ स्वीकृत किया गया तथा नामांकन रद्द करवाने वाले छात्राओं का जमा फीस वापस करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में डब्ल्यूआइटी के निदेशक डॉ प्रभावती सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. अन्य मुद्दे में संशोधन का निर्देश दिया गया.