युवती से जबरन शादी करने के मामले में चार गिरफ्तार
दरभंगा : एक युवती से जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है. यह मामला जबरन शादी का प्रयास और उसके साथ बदतमीजी करने के खिलाफ मब्बी पुलिस ने मखनाही गांव से एक ही परिवार के चार पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में धनवीर सिंह पुत्र नरेंद्र […]
दरभंगा : एक युवती से जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है. यह मामला जबरन शादी का प्रयास और उसके साथ बदतमीजी करने के खिलाफ मब्बी पुलिस ने मखनाही गांव से एक ही परिवार के चार पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में धनवीर सिंह पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह (पुक्की), रवि कुमार सिंह एवं विक्रम कुमार सिंह आदि का नाम बताया जा रहा है. इन सबों के विरुद्ध छपरा की रहनेवाली एक युवती ने ओपी मे ंशिकायत दर्ज करायी है.
फिलहाल उसी गांव के एक रिश्तेदार के यहां आयी थी. रिश्तेदार का नाम विजय कुमार सिंह है. यह मामला जबरिया शादी, अपहरण व प्रेम प्रसंग का है. यह तो पुलिस तहकीकात के बाद ही सामने आयेगा. वैसे ओपी पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गयी है. इधर ग्रामीणों का कहना है
कि सोमवार का सुबह करीब 10.30 बजे युवती के संबंधी के घर से जबरन खींचकर उसके मांग में सिंदूर लगाने एवं छेड़खानी करने का प्रयास किया गया. मौके पर पुलिस पहुंच आरोपित को उठाकर ले गयी. ओपी अध्यक्ष महादेव कामति का कहना है कि सभी को पूछताछ के लिए थाना पर लायी गयी. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. मामले की सत्यता सामने आने पर खुलासा किया जायेगा.