शिवराम गांव के प्रवेश द्वार पर अंकित होगा जेपी सेनानी का नाम

शिवराम गांव के प्रवेश द्वार पर अंकित होगा जेपी सेनानी का नामबहेड़ी : शिवराम गांव के निर्माणाधीन मुख्य द्वार पर गांव के जेपी सेनानी कुमर कल्यान झा का नाम अंकित कराने को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रमुख मुन्नी देवी की अनुशंसित इस ग्राम के प्रवेश द्वार का निर्माण करीब पांच लाख की लागत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:42 PM

शिवराम गांव के प्रवेश द्वार पर अंकित होगा जेपी सेनानी का नामबहेड़ी : शिवराम गांव के निर्माणाधीन मुख्य द्वार पर गांव के जेपी सेनानी कुमर कल्यान झा का नाम अंकित कराने को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रमुख मुन्नी देवी की अनुशंसित इस ग्राम के प्रवेश द्वार का निर्माण करीब पांच लाख की लागत से चतुर्थ वित्त योजना से करायी जा रही है. जिसका निर्माण अंतिम चरण में है. जेपी सेनानी का नाम इसी प्रवेश द्वार में अंकित करने को लेकर सोमवार को पंचायत भवन पर मुखिया अरुण यादव की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया. इसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में नाम अंकित कराने की मांग को लेकर पंसकी बैठक में सदस्यों ने सर्वसम्मति से इसका समर्थन दे चुके हैं. बैठक में राजाराम लाल देव, प्रकाष मांझी, देवेन्द्र यादव, रामबाबू यादव, षिवषंकर साह, सुधीर चौधरी, गजेन्द्र राय ,रविन्द्र लाल देव, हीरो यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version