महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की जुटी भीड़

महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की जुटी भीड़फोटो :कलना ब्रह्मस्थान में नवाह संकीर्तन में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा.कुशेश्वरस्थान : औराही पंचायत के खेतांसकलना गांव स्थित ब्रहृमस्थान के प्रांगण मे हो रहे नवाह संकीर्तन महायज्ञ के तीसरे दिन जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ एवं नामधुन संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना था. आसपड़ोस के साथ-साथ दूरदराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 9:42 PM

महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की जुटी भीड़फोटो :कलना ब्रह्मस्थान में नवाह संकीर्तन में स्थापित देवी देवताओं की प्रतिमा.कुशेश्वरस्थान : औराही पंचायत के खेतांसकलना गांव स्थित ब्रहृमस्थान के प्रांगण मे हो रहे नवाह संकीर्तन महायज्ञ के तीसरे दिन जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ एवं नामधुन संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना था. आसपड़ोस के साथ-साथ दूरदराज से पहुंचे कीर्तन मंडली के साथ हरे कृष्णा हरे कृष्णा,कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे रामा हरे रामा, रामा रामा हरे हरे के नामधून पर झूमते गाते भक्त रसधारा में गोता लगा रहे थे.वहीं यज्ञ मंडप में स्थापित राधाकृष्ण,सीताराम,लक्ष्मण एवं हनुमानजी की प्रतिमा व साजो सज्जा लोंगो के आकर्षण का केन्द्र बना था. साथ ही युवा ग्रामीण कलाकारों ने अनेक देवी देवताओं की जीवंत झॉकी की प्रस्तुति दिखाकर लोगों की वाहवाही लेने मे सफल रहे.यज्ञ के सफल संचालन को लेकर अध्यक्ष मोहन मुखिया,सचिव कमलेश यादव,कोषाध्क्ष सुशील मंडल,सत्यनारायण मुखिय,राजेन्द्र यादव व रघुवीर मुखिया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version