अग्निपीडि़त ने लगाये रश्वित मांगने का आरोप
अग्निपीडि़त ने लगाये रिश्वत मांगने का आरोपबिरौल . प्रखंड क्षेत्र के उछटी पंचायत के बलड़ा गांव के अग्निपीडि़त फगुनी दास को सरकारी अनुदान दिलवाने के नाम पर एक कर्मचारी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की आरोप लगाया गया है. करीब दस दिनो से वे अनुदान लेने के लिए अंचल मुख्यालय पर दर दर का ठोकर […]
अग्निपीडि़त ने लगाये रिश्वत मांगने का आरोपबिरौल . प्रखंड क्षेत्र के उछटी पंचायत के बलड़ा गांव के अग्निपीडि़त फगुनी दास को सरकारी अनुदान दिलवाने के नाम पर एक कर्मचारी के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की आरोप लगाया गया है. करीब दस दिनो से वे अनुदान लेने के लिए अंचल मुख्यालय पर दर दर का ठोकर खा रहा था. इसी दौरान प्रमुख गणेश पासवान और उप प्रमुख पूनम चौधरी के पास वह अपना दुखड़ा सुनाने पहुंचा. घर में अगलगी की घटना के बारे में लिखित शिकायत दिया था. इस शिकायत में कर्मचारी मो. सुहैल पर दो हजार रूपये रिश्वत के तौर पर मांगने का आरोप लगाया है. इस आरोप पर प्रमुख एवं उपप्रमुख ने सीओ से मोबाइल पर शिकायत की. सीओ सूर्यकांत ने कहा कि वे खूद इस मामले की जांच करेंगे और कर्मचारी के विरुद्ध आरोप साबित हुआ तो उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. सीओ ने यह भी बताया कि गैर आवासीय करके सीओ के द्वारा रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है.