श्यामा धाम से प्रवाहित होने लगी नामधुन रसधार
श्यामा धाम से प्रवाहित होने लगी नामधुन रसधारअखंड नवाह महायज्ञ का हुआ भक्तिमय शुभारंभ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा यज्ञशाला में अग्नि प्रज्वलन के संग आरंभ हुआ अनुष्ठान होम, जप, पाठ भी शुरू माता के दरबार में जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ स्मारिका मां श्यामा संदेश का हुआ लोकार्पण फोटो संख्या- 09परिचय- मंदिर परिसर से […]
श्यामा धाम से प्रवाहित होने लगी नामधुन रसधारअखंड नवाह महायज्ञ का हुआ भक्तिमय शुभारंभ निकली भव्य कलश शोभा यात्रा यज्ञशाला में अग्नि प्रज्वलन के संग आरंभ हुआ अनुष्ठान होम, जप, पाठ भी शुरू माता के दरबार में जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़ स्मारिका मां श्यामा संदेश का हुआ लोकार्पण फोटो संख्या- 09परिचय- मंदिर परिसर से निकलती शोभा यात्रा में कलश लिये कन्याएंफोटो संख्या- 10परिचय- मां श्यामा के मंदिर के समक्ष बना भव्य मंडपफोटो संख्या- 11परिचय- श्यामा संदेश का विमोचन करते प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, रामउदित दास मौनी बाबा, जिलाधिकारी कुमार रवि, लनामिवि कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा, सहसचिव श्रीपति त्रिपाठी, प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा व अन्य फोटो संख्या- 12परिचय- यज्ञ की आहूति दे अनुष्ठान का शुभारंभ करते सहायक पुजारी पंडित शरद कुमार झाफोटो संख्या- 13परिचय- नामधुन संकीर्तन की शुरूआत करती ममता ठाकुर, ओम प्रकाश सिंह, पारस पंकज झा व अन्य कलाकार दरभंगा : आस्था के केंद्र श्यामा धाम से नामधुन की भक्तिमय रसधारा प्रवाहित होनी शुरू हो गयी. सोमवार को तय मुहुर्त्त में सहायक पुजारी ने अनुष्ठान संकल्प के साथ हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित कर इसका विधिवत शुभारंभ किया. इसके साथ ही ‘जय श्यामा माई, श्यामा माई, श्यामा माई जय श्यामा माई’ नामधुन वातावरण में घुलने लगा. इस भक्तिमय माहौल का गवाह बनने तथा माता का आशीर्वाद लेने के लिए मौके पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद थे. पूरे माधवेश्वर परिसर में इस महायज्ञ को लेकर श्रद्धा व भक्ति का वातावरण बन गया. मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से शुरू हुए इस महायज्ञ की देखरेख में जहां आयोजन समिति के सदस्य जुटे दिखे, वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया. भक्तों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये गये हैं. मालूम हो कि इस महायज्ञ का समापन आगामी 9 दिसंबर को होगा. निकली भव्य कलश यात्रा महायज्ञ के अवसर पर परंपरानुरूप भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. वार्ड पार्षद मधुबाला सिन्हा तथा इनके पति नवीन सिन्हा की अगुवाई में 1008 कुंवारी कन्याओं ने इसमें भाग लिया. सभी को समिति की ओर से माता के प्रसाद स्वरूप चुनरी दी गयी थी. माता की चुनरी में लिपटी सिर पर मंगल कलश लिये शक्ति स्वरूपा कन्याएं जब निकली तो आधे शहर का वातावरण स्वत: भक्तिमय हो गया. गाजे-बाजे के साथ यह यात्रा आयकर चौक, हसनचक, दरभंगा टावर, भगवानदास मुहल्ला, म्लेच्छमर्दिनी मंदिर, खानकाह चौक, गोशाला होते हुए वापस आरंभ स्थल पहुंची. कन्याओं ने माता का प्रदक्षिणा कर कलश रखा. आहुति के साथ अनुष्ठान आरंभ प्रधान पुजारी पंडित प्रेमानंद झा की शारीरिक अस्वस्थता के कारण सहायक पुजारी पंडित शरद कुमार झा ने अनुष्ठान का शुभारंभ किया. माता के पूजन के पश्चात विधिवत आरती की. इसके बाद गर्भगृह के सामने बने यज्ञ स्थल पर हवन किया. इसके बाद वे संकीर्तन मंडप पहुंचे. गर्भगृह के उत्तर बने इस मंडप की पूजा की. इसके साथ ही माता का जयकारा लगना आरंभ हो गया. जयकारे के बीच ही नामधुन जाप शुरू हुआ और वातावरण में माता के नाम का बीजमंत्र तैरने लगा. एक संग हो रहे पांच अनुष्ठान श्यामा नामधुन जाप के साथ ही महायज्ञ में एक संग पांच अनुष्ठान चल रहे हैं. यज्ञमंडप में जहां निरंतर हवन हो रहा है, वहीं श्रीमद् देवी भागवत का पाठ भी अनवरत चल रहा है. बीज मंत्र का जप भी आरंभ हो गया है. दुर्गा सप्तशती के पाठ में भी पंडित लगे हैं. प्रबंधक के मुताबिक इन सभी चार अनुष्ठानों में 21 पंडितों को लगाया गया है. कमिश्नर ने किया उद्घाटनइस अवसर पर पहुंचे प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर इस महायज्ञ का उद्घाटन किया. मौके पर उनके साथ लनामिवि के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा, जिलाधिकारी कुमार रवि, रामउदित दास मौनी बाबा, प्रबंधक चौधरी हेमचंद्र राय सहित क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व श्यामा भक्त मौजूद थे. इस अवसर पर आगत अतिथियों का माता के दरबार में समिति के सह सचिव प्रो श्रीपति त्रिपाठी ने अभिनंदन किया. अतिथियों को प्रसाद स्वरूप माता की चुनरी प्रदान की गयी. मां श्यामा संदेश लोकार्पितपरंपरा के अनुरूप मौके पर प्रकाशित स्मारिका मां श्यामा संदेश का लोकार्पण भी हुआ. महायज्ञ आरंभ होने से पहले ही प्रमंडलीय आयुक्त, कुलपति, डीएम के साथ अन्य अतिथियों ने इसका विमोचन किया. विनोद कुमार के संपादन में प्रकाशित यह स्मारिका विशेष है. इसमें महाराज रमेश्वर सिंह के द्वारा रचित श्यामा स्तुति के साथ ही उग्रतारा भगवती पर आधारित रचना के साथ ही सात दर्जन से अधिक आलेख कविता आदि का संकलन है. मौके पर डॉ बैद्यनाथ चौधरी, डॉ दिलीप कुमार झा, डॉ महानंद ठाकुर सहित दर्जनों श्यामा भक्त उपस्थित थे. सीसीटीवी का विशेष प्रबंधइस अवसर पर सीसीटीवी का विशेष प्रबंध किया गया है. मंदिर के भीतरी परिसर के साथ ही बाहर में भी इसे लगाया गया है. इसकी मॉनिटरिंग समिति के प्रधान कार्यालय से हो रही है. वहां इसपर नजर रखी जा रही है. पूजा-अर्चना के लिए आनेवाले भक्तों को किसी तरह की समस्या न हो, इस नजरिए से प्रबंधक के साथ ही अन्य तय सदस्य इसपर मुस्तैद रहते हैं. श्यामा भोग के चार काउंटर मंदिर में पूजन के लिए आनेवाले भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए श्यामा भोग के अतिरिक्त काउंटर बनाये गये हैं. कार्यालय के पश्चिम काउंटर के अलावा मंदिर के पश्चिम वाहनों के प्रवेश तथा भक्तों के निकास के लिए पूर्व की ओर बने गेट से आनेवाले भक्तों के लिए तारा मंदिर के पीछे तथ एक काउंटर सरोवर के किनारे भी इसकी व्यवस्था की गयी है. /इदान दे कर सकते हवन /इसमिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए व्यक्तिगत हवन का भी प्रबंध किया गया है. मुख्य यज्ञ मंडप के बगल में ही इसकी व्यवस्था की गयी है. प्रबंधक श्री राय के अनुसार समिति की ओर से निर्धारित 501 रुपये का शुल्क देकर भक्त व्यक्तिगत हवन कर सकते हैं. /इसंकीर्तन मंडली की समय सारिणी /इपूर्वाह्न 06 से 08 बजे – महेश कलाकार 08 से 09 बजे – पारस पंकज झा09 से 10 बजे – विभा झा10 से 12 बजे – विनीता सर्राफ अपराह्न 12 से 02 बजे – रामकुमार यादव 02 से 04 बजे – डॉ ममता ठाकुर 04 से 06 बजे – डॉ सुषमा झा 06 से 07 बजे – मनोज कुमार मिश्र 07 से 08 बजे – फूल बाबू08 से 10 बजे – पप्पू चौधरी 10 से 12 बजे – मयंक कुमार झा रात 12 से 02 बजे – छलिया बाल मंडली 02 से 04 बजे – अनुज कुमार झा04 से 06 बजे – काशीनाथ झा किरण