औने पौने दाम पर किसान बेच रहे धान
औने पौने दाम पर किसान बेच रहे धानफ ोटो- मेल से धान की बोरे की तस्वीर लगा देंसदर, दरभंगा : किसान अपना धान औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. सरकारी स्तर पर अभी तक धान अधिप्राप्ति की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. हालांकि किसानों के धान खरीद के लिए पैक्स एवं व्यापारमंडल के […]
औने पौने दाम पर किसान बेच रहे धानफ ोटो- मेल से धान की बोरे की तस्वीर लगा देंसदर, दरभंगा : किसान अपना धान औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. सरकारी स्तर पर अभी तक धान अधिप्राप्ति की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. हालांकि किसानों के धान खरीद के लिए पैक्स एवं व्यापारमंडल के माध्यम से ही सरकारी घोषणा की गयी है. इसके बावजूद भी विभागीय स्तर पर सुस्त नजर आ रही है. वर्त्तमान में किसानों को रबी व दलहन की खेती करना है. इस फसल को उगाने के लिए अधिक पंूजी की जरुरत पड़ती है. इसके लिए किसानों को समय पर गेहूं व दलहन का फसल के लिए अपना धान बाजारों में बेच रहे है. बाजार में उन्हें 1000 से 1100 रुपये क्विंटल के भाव से ही मूल्य मिलता है. जब कि सरकार ने 1410 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य एवं 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जाना है. यानी किसानों को बाजार भाव के हिसाब से 600 रुपये प्रति क्विंटल का घाटा सहना पड़ रहा है. इस बात से किसान काफी खफा नजर आ रहे हैं. इधर बीएओ ने बताया कि सभी पैक्सों को किसान का बॉयोडाटा तैयार कर कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. इसमें किसान कितने एकड़ मेंे धान का फसल लगाये थे. कुल कितना उपज हुआ एवं कितना बेचना चाहते हैं. डाटा तैयार हो जाने के पश्चात ही आगे की प्रक्रिया की जायेगी.