अखाड़ा खेलने को ले दो गुटों के बीच मारपीट
दरभंगाः मुहर्रम की पूर्व संध्या 14 नवंबर को देर शाम नजरा गांव में दो अखाड़ों के बीच मारपीट की घटना में मो मंजूर के 22 वर्षीय पुत्र मो सुलेमान की मृत्यु हो गयी. मारपीट की घटना नजरा चौक पर हुई. इसमें दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी तथा लाठी की मार से एक दर्जन से अधिक […]
दरभंगाः मुहर्रम की पूर्व संध्या 14 नवंबर को देर शाम नजरा गांव में दो अखाड़ों के बीच मारपीट की घटना में मो मंजूर के 22 वर्षीय पुत्र मो सुलेमान की मृत्यु हो गयी. मारपीट की घटना नजरा चौक पर हुई. इसमें दोनों ओर से हुई रोड़ेबाजी तथा लाठी की मार से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि नजरा चौक पर अखाड़े के लोग खेल खेलने के बाद अपने घर वापस होने लगे थे.
इस दौरान ईदगाह अखाड़े में शामिल लोग खेल खेलने के बाद चौक होते हुए घर वापस हो रहे थे तो इन लोगों ने चौक पर अखाड़े के बाकी बचे लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. धीरे-धीरे इसमें दोनों गुटों के सैकड़ों लोग शामिल हो गये. थोड़ी देर के लिये घटनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मारपीट की घटना में जमकर लाठी, तलवार एवं ईंट-पत्थरों का प्रयोग किया गया. इस घटना में डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों में मो मंजूर के दो पुत्र मो सुलेमान एवं मो इरफान बुरी तरह घायल हो गये. दोनों को पीएचसी ले जाया गया. अस्पताल जाने के क्रम में मो सुलेमान की मौत हो गयी. मो इरफान की चिकित्सा पीएचसी में चल रही है.
इस संबंध में मो मंजूर के फर्द बयान पर कांड सं. 216/13 दर्ज कर लिया गया है. इसमें मो अकील, मो शैफू, मो केशर, मो सद्दाम, मो सोनू, मो बिजली एवं मो आजाद सहित दर्जन अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. घटना के मद्देनजर डीएसपी आलोक रंजन, थानाध्यक्ष दलजीत झा, इंस्पेक्टर एके मिश्र मौके पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. शुक्रवार को संध्या समय जिलाधिकारी कुमार रवि, एसएसपी कुमार एकले घटनास्थल पर पहुंच लोगों को शांत एवं संयम बनाये रखने का आग्रह किया. साथ ही घायलों को बेहतर उपचार के लिये एंबुलेंस मंगाकर डीएमसीएच भेजा गया. डीएसपी आलोक रंजन एवं एसएसपी के जवान घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.