आसमान में दिखेंगे बादल, एक दो जगह पर होगी बूंदाबांदी
आसमान में दिखेंगे बादल, एक दो जगह पर होगी बूंदाबांदी हल्के से मध्यम कुहासे भी छाये रहेंगे दरभंगा. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र एवं भारत मौसम विभाग के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 6 दिसंबर तक आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं कहीं […]
आसमान में दिखेंगे बादल, एक दो जगह पर होगी बूंदाबांदी हल्के से मध्यम कुहासे भी छाये रहेंगे दरभंगा. राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम परामर्शी सेवा केन्द्र एवं भारत मौसम विभाग के द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 6 दिसंबर तक आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. इस दौरान कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना जतायी गयी है.पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 6 दिसंबर तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं. हालांकि बेगूसराय के दक्षिण-पश्चिम हिस्से, सीवान एवं सारण जिलों के एक- दो स्थानों पर 2 दिसम्बर को बूंदा-बांदी होने की संभावना है. शेष जिलों में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस अवधि में औसतन 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से मुख्यत: पछिया हवा तथा समस्तीपुर एवं गोपालगंज जिलों में पूरवा हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 70 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 55 से 65 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम कुहासा छा सकता है.