जंकशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, छोटा पड़ा जंकशन परिसर टिकट के लिए सड़क किनारे तक लग रही कतारफोटो. 1परिचय. वीआइपी सड़क किनारे जेटीबीएस काउंटर पर लगी टिकट लेने वालों की कतार.दरभंगा. जंकशन पर मंगलवार काे अचानक यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा परिसर खचाखच भर गया. स्थिति ऐसी हो गयी कि स्टेशन परिसर में यात्रियों को खड़े तक होने की जगह नहीं मिल पा रही थी. टिकट लेने के लिए यूटीएस काउंटरों पर तो लंबी-लंबी कतारें लगी ही रहीं, परिसर के बाहर बने जेटीबीएस कांउटरों पर भी लाइन लग गयी. इस भीड़ को नियंत्रित करने में आरपीएफ को इस ठंड के मौसम में पसीना बहाना पड़ा. उल्लेखनीय है कि त्योहार के बाद वापस लौटने के लिए यात्रियों की भीड़ पहले से ही बढ़ी हुई है. इस वजह से जंकशन पटा नजर आ रहा है. इस बीच मंगलवार को अचानक इसमें अप्रत्याशित इजाफा हो गया. पूर्वाह्न 10 बजते-बजते पूरा स्टेशन क्षेत्र इनसे पट गया. सभी टिकट के लिए यूटीएस कांउटर पर जमा हो गये. हालांकि भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर का संचालन शुरू कर दिया गया, लेकिन भीड़ के आगे यह नाकाफी साबित हो गया. लंबी कतारों को देख यात्रियों ने अपना रूख बाहरी परिसर में स्थित जेटीबीएस काउंटरों की ओर किया. देखते ही देखते इन काउंटरों पर भी कतारें लंबी होती चली गयी. जंकशन के सामने वीआइपी सड़क के किनारे इन जेटीबीएस काउंटरों के साथ ही अखबार गली में स्थित काउंटर पर लाइन बड़ी हो गयी. इस भीड़ में यात्रियों की सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अरुण ठाकुर अपने जवानों के साथ पसीना बहाते नजर आये. मालूम हो कि मंगलवार को नियमित गाड़ियों के अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) व बंगलूरू के लिए भी गाड़ी यहां से खुलती हैं. वैसे इस भीड़ में पंजाब की ओर जानेवाले यात्रियों की भी संख्या अधिक दिखी.
जंकशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, छोटा पड़ा जंकशन परिसर
जंकशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, छोटा पड़ा जंकशन परिसर टिकट के लिए सड़क किनारे तक लग रही कतारफोटो. 1परिचय. वीआइपी सड़क किनारे जेटीबीएस काउंटर पर लगी टिकट लेने वालों की कतार.दरभंगा. जंकशन पर मंगलवार काे अचानक यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा परिसर खचाखच भर गया. स्थिति ऐसी हो गयी कि स्टेशन परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement