चुनावी खर्चे की जांच करायें आज से

चुनावी खर्चे की जांच करायें आज से खर्चे का ब्योरा देने को लेकर कोषांग ने दिया प्रशिक्षण आज पहुंच रहे हैं चोरों व्यय प्रेक्षक दरभंगा. चुनावी खर्च के ब्योरा देने को लेकर व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की ओर से विधानसभा चुनाव में हुए खर्च का ब्योरा समर्पित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. दरभंगा प्रमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 6:53 PM

चुनावी खर्चे की जांच करायें आज से खर्चे का ब्योरा देने को लेकर कोषांग ने दिया प्रशिक्षण आज पहुंच रहे हैं चोरों व्यय प्रेक्षक दरभंगा. चुनावी खर्च के ब्योरा देने को लेकर व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग की ओर से विधानसभा चुनाव में हुए खर्च का ब्योरा समर्पित करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. दरभंगा प्रमंडल के वाणिज्य कर उप आयुक्त सह कोषांग के नोडेल पदाधिकारी प्रभात कुमार वर्मा ने उपस्थित चुनावी प्रत्याशी के प्रतिनिधि को बताया कि 8 दिसंबर से पूर्व यानि 7 दिसंबर तक व्यय लेखा हर हाल में उपस्थापित कर जांच करा लेनी है. जांच के लिए विधानसभावार प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक अम्बेदकर सभागार में मौजूद रहकर जांच करेंगे. उन्होंने कहा कि व्यय प्रेक्षकगण 2 दिसंबर को दरभंगा पहुंच रहे हैं. प्रशिक्षण में मौजूद जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि प्रत्याशियों के द्वारा सभी वाउचर उपलब्ध करावें, इस वाउचरों का पंजी में संधारण कराना जरूरी है. बैठक में सहायक व्यय प्रेक्षक के साथ कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी मौजूद थे. कोषांग के नोडेल पदाधिकारी सह वाणिज्य कर उपायुक्त ने बताया कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा, गौड़ाबौराम एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात के लिए व्यय प्रेक्षक एस सुंदरसेन, बेनीपुर एवं अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात व्यय प्रेक्षक पी कंबन, दरभंगा एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक आरके बराल तथा बहादुरपुर, केवटी एवं जाले विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक एएफ दुंगदुंग सभागार में मौजूद रहकर पंजियों की जांच करेंगे.

Next Article

Exit mobile version