दिवंगत विधायक की अंत्येष्टि में शामिल हुए नेता

दिवंगत विधायक की अंत्येष्टि में शामिल हुए नेता दरभंगा. विधानसभा में शपथ ग्रहण से पूर्व ही दिवंगत हुए हरलाखी के विधायक वसंत कुशवाहा के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लगा है. विभिन्न राजनीतिक व अन्य संगठनों ने इनके निधन को क्षेत्र के लिए बड़ा झटका कहा है. इधर मंगलवार को उनकी अंत्येष्टि में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:09 PM

दिवंगत विधायक की अंत्येष्टि में शामिल हुए नेता दरभंगा. विधानसभा में शपथ ग्रहण से पूर्व ही दिवंगत हुए हरलाखी के विधायक वसंत कुशवाहा के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लगा है. विभिन्न राजनीतिक व अन्य संगठनों ने इनके निधन को क्षेत्र के लिए बड़ा झटका कहा है. इधर मंगलवार को उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए दरभंगा से लोजपा के प्रदेश महासचिव रमेश चौधरी उर्फ आरके चौधरी उनके पैतृक गांव उतरा पहुंचे. शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. उनके साथ भाजपा के सुजित मल्लिक, प्रवीण कुमार सिंह समेत लोजपा के स्थानीय जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष आदि शामिल थे. इस संबंध में उन्होंने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक जुझारू नेता थे. इनके निधन से क्षेत्र को गहरा धक्का लगा है. इधर बिहार राज्य विद्युत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मुचकुंद मल्लिक मुकुर ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. वहीं रोशन कुमार झा ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने की अपील लोगों से की.

Next Article

Exit mobile version