कैंपस…. इस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट 17 से

कैंपस…. इस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट 17 से तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय 49 विश्वविद्यालयों की टीमें लेंगी भाग दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 दिसंबर से आयोजित होने वाली इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का आयोजक विश्वविद्यालय होने के नाते जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. इस आयोजन के बाबत विश्वविद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:30 PM

कैंपस…. इस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट 17 से तैयारी में जुटा विश्वविद्यालय 49 विश्वविद्यालयों की टीमें लेंगी भाग दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 दिसंबर से आयोजित होने वाली इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2015 का आयोजक विश्वविद्यालय होने के नाते जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. इस आयोजन के बाबत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो साकेत कुशवाहा ने इसमें आनेवाले खर्च के बाबत क्रीड़ा परिषद की ओर से रखे गये प्रस्ताव पर विगत दिनों हुई वित्त समिति की बैठक में पहले ही मुहर लगा दी है. इधर विश्वविद्यालय के खेल विभाग की ओर से पूर्व निर्धारित मुख्यालय के दोनों मैदानों को समतल करवाये जाने, घास-फूंस की सफाई करवाये जाने, मैदान से ईंट आदि के टुकड़े सहित साफ-सफाई का काम युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. इसके लिए प्रतिदिन 20 से 25 मजदूर काम कर रहे हैं. इसी दौरान डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम के मैदान को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है क्योंकि अधिकांश मैच सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसी मैदान में आयोजित होने वाली है. कहने के लिए विवि प्रशासन की ओर से आरएन कॉलेज पंडौल में भी दो मैदानों में मैच आयोजित करवाये जाने का निर्णय लिया गया है. लेकिन संभवत: वहां एक या दो मैच ही हो सकेंगे. डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में खेल के लिए पीच बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. पीच की लंबाई व चौड़ाई को मापकर नयी मिट्टी डाली जा चुकी है जहां रोलर आदि आवश्यक उपकरणों के माध्यम से अंतिम रूप दिये जाने का कार्य तेजी से चल रहा है. इसके अलावा इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आनेवाली 49 विवि की टीमों के खिलाड़ियों, टीम मैनेजरों एवं कोच आदि को रहने के लिए जगहों की व्यवस्था एवं आने-जाने के लिए सुविधाजनक यातायात की व्यवस्था में भी व्यवस्थापक कर्मी जुट चुकी है. वहीं अंपायर आदि की व्यवस्था में भी खेल अधिकारी के निर्देश कें तहत सारी तैयारी चल रही है. प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन एवं खेल अधिकारी डॉ अजयनाथ झा के स्वयं क्रिकेटर होने के नाते इसके सफलता पूर्वक आयोजन में चूक होने की संभावना नहीं के बराबर बनती है. इस आयोजन के लिए ऑर्गेनाइजिंग कमेटी, रिसेप्शन कमेटी, एकोमेंडेशन कमेटी, ट्रांसपोटेशन कमेटी, प्रोटेस्ट कमेटी, टाइशीट कमेटी, ग्राउंड मेनेजमेंट कमेटी एवं एलिजिबलिटी कमेटी का गठन खेल अधिकारी डॉ अजयनाथ झा के संयोजकत्व में किया जा चुका है. टाइशीट कमेटी की ओर से टाइशीट भी जारी की जा चुकी है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 49 टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है. 17 दिसंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट 30 दिसंबर तक चलेगी. जारी टाइशीट के अनुसार 17 दिसंबर को पहले चक्र में बीसीकेवी बनाम असम विवि तथा फकीर मोहन विवि बनाम एसके बीरसा विवि के बीच होगी. वहीं 18 दिसंबर को तेजपुर विवि बनाम बीएन मंडल विवि व विद्यासागर विवि बनाम एसओए विवि के बीच मैच खेला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version