प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर पटना मुख्यालय नाराज
प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर पटना मुख्यालय नाराजदरभंगा . आइसीडीएस के सहायक निदेशक ने भवन निर्माण, शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता संंबंधी प्रगति प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर नाराजगी जताते हुए आइसीडीएस के डीपीओ को तीन दिनों के भीतर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. इस मामले को लेकर भेजे पत्र में सहायक निदेशक ने कहा है […]
प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर पटना मुख्यालय नाराजदरभंगा . आइसीडीएस के सहायक निदेशक ने भवन निर्माण, शौचालय एवं पेयजल की उपलब्धता संंबंधी प्रगति प्रतिवेदन नहीं सौंपने पर नाराजगी जताते हुए आइसीडीएस के डीपीओ को तीन दिनों के भीतर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. इस मामले को लेकर भेजे पत्र में सहायक निदेशक ने कहा है कि पूर्व में भी इस बावत पत्राचार कर प्रगति प्रतिवेदन मांगा गया था. जो अबतक अप्राप्त है. इसे संजीदगी से लेते हुए कार्रवाई करें. इधर इस पत्र के आलोक में आइसीडीएस के डीपीओ बालाकांत पाठक ने सभी परियोजना पदाधिकारियों को पत्र भेजकर शीघ्रताशीघ्र प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.