कस्तुूरबा वद्यिालय का पठन -पाठन प्रभावित
कस्तुूरबा विद्यालय का पठन -पाठन प्रभावितबिरौल . प्रखंड की एक मात्र कस्तूरबा विद्यालय कोयलाजान में शैक्षणिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसमें करीब एक सौ छात्राएं नामांकित हैं. इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए चार शिक्षिकाओं के पद स्वीकृत हैं जबकि मात्र एक शिक्षिका ही शैक्षणिक कार्य कर रही हैं. शेष तीन शिक्षिकाओं […]
कस्तुूरबा विद्यालय का पठन -पाठन प्रभावितबिरौल . प्रखंड की एक मात्र कस्तूरबा विद्यालय कोयलाजान में शैक्षणिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. इसमें करीब एक सौ छात्राएं नामांकित हैं. इन छात्राओं को पढ़ाने के लिए चार शिक्षिकाओं के पद स्वीकृत हैं जबकि मात्र एक शिक्षिका ही शैक्षणिक कार्य कर रही हैं. शेष तीन शिक्षिकाओं का पद रिक्त है. इस विद्यालय की छात्राओं ने बीईओ से मांग की है कि अविलंब पठन -पाठन के लिए शिक्षिकाओं को पदस्थापित किया जाये. यदि जल्द से जल्द व्यवस्था नहीं की गयी तो सामूहिक रुप से जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी के पास वे लोग आवेदन देंगी.