मजदूरी को जा रहे दो बच्चे मुक्त
मजदूरी को जा रहे दो बच्चे मुक्तदरभंगा : बच्चों को बचपन का सुख दिलाने के लिए प्रयासरत चाइल्ड लाइन ने बुधवार को दो बच्चों को मुक्त कराया. झंझारपुर (मधुबनी) के मेहथ के 10 वर्षीय अजित कुमार तथा जोंकी महिनाथपुर के 12 वर्षीय छोटू कुमार मजदूरी के लिए दिल्ली जा रहे थे. इसी क्रम में चाइल्ड […]
मजदूरी को जा रहे दो बच्चे मुक्तदरभंगा : बच्चों को बचपन का सुख दिलाने के लिए प्रयासरत चाइल्ड लाइन ने बुधवार को दो बच्चों को मुक्त कराया. झंझारपुर (मधुबनी) के मेहथ के 10 वर्षीय अजित कुमार तथा जोंकी महिनाथपुर के 12 वर्षीय छोटू कुमार मजदूरी के लिए दिल्ली जा रहे थे. इसी क्रम में चाइल्ड लाइन के सदस्यों की नजर इन दोनों पर पड़ी. दोनों से पूछताछ में माजरा साफ हो गया. सदस्यों ने उसे अपने कब्जे में लेकर जीआरपी थाने ले गयी. वहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात विधिवत चाइल्ड लाइन केंद्र भेज दिया. दोनों ने बताया कि वे दिल्ली में मजदूरी करते हैं. इस टीम में चाइल्ड लाइन के अमरेश कुमार झा, परामर्शी सच्चिदानंद झा व पंकज चौधरी शामिल थे.