\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसर्पदंश से मौत
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसर्पदंश से मौत \\\\टं३३ी१त्र/रहनुमानगर : गोढैला पंचायत के हब्बीपुर निवासी परमेश्वर महतो (50) की मौत सर्पदंश से बुधवार की शाम हो गयी. बताया जाता है कि वे अपने खेत में पटवनकरा रहे थे इसी बीच उन्हें विषैले सर्प ने काट लिया. उन्हें वृजमोहन महतो समेत अन्य ने आनन फानन में दरभंगा के एक निजी अस्पताल […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रसर्पदंश से मौत \\\\टं३३ी१त्र/रहनुमानगर : गोढैला पंचायत के हब्बीपुर निवासी परमेश्वर महतो (50) की मौत सर्पदंश से बुधवार की शाम हो गयी. बताया जाता है कि वे अपने खेत में पटवनकरा रहे थे इसी बीच उन्हें विषैले सर्प ने काट लिया. उन्हें वृजमोहन महतो समेत अन्य ने आनन फानन में दरभंगा के एक निजी अस्पताल में लाया किंतु तब तक रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मंत्री का अपने गांव में हुआ भव्य स्वागत फ ारवार्डेड :::::::::परिचय : अपने पिता व पूर्व मंत्री डा.नागेन्द्र झा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते मंत्री डा. मदन मोहन झा मनीगाछी : बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा़ मदन मोहन झा का बुधवार को मनीगाछी में भव्य स्वागत किया गया. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहलीबार अपने गृह प्रखंड आने पर उनके स्वागत में मनीगाछी प्रखंड मुख्यालय से पैतृक गॉव बधॉत तक दो दर्जन से अधिक तोरण द्वार बनाये गये थे. ज्ञात हो कि मंत्री बनने के बाद गैर सरकारी कार्यक्रम में अपने पैतृक गॉव स्थित कुल देवी पूजा करने एवं पिता की समाधि पर माल्यार्पण करने पहॅुुचे जहां बैंडबाजा के साथ दो सौ से अधिक मोटरसाइकिल सवार इनके समर्थक स्वागत एवं आगवानी के लिए खड़े थे. प्रखंड मुख्यालय में सड़क के किनारे खड़े सैकड़ों लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए डा़ झा अपने काफिले के साथ बधॉत पहंुचे जहॉ कुल देवी की पूजा अर्चना के बाद अपने पिता एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डा़ नागेन्द्र झा की समाधि पर माल्यार्पण करने के बाद थोड़ी देर के लिए कॉलेज पर रूके. वहॉ कॉलेज के सचिव डा़ संजय कुमार झा,प्राचार्य इंद्रानंद कंठ,पंचायत के मुखिया इद्रकान्त झा लाल,राजेश कुमार झा,रमेश झा,शंभू झा सहित अन्य कर्मियों ने इनका पाग चादर एवं माला पहनाकर स्वागत किया. 1985 से 95 तक इस क्षेत्र के विधायक भी रहे हैं. चनौर में भी ग्रामीणों ने रोककर इनका भव्य स्वागत किया. समारोह के बाद मंत्री प्रखंड मुख्यालय वापस पहुंचे जहॉ कॉग्रेस के जिला मंत्री नवीन कुमार झा उर्फ छोटू के आवास पर आयोजित चाय पार्टी में शामिल होकर पटना वापस लौट गये.