चेहल्लुम पर निकाली झांकी \\\\टं३३ी१त्र/रशोक से निकले सिया समुदाय के लोग फोटो संख्या- 17 व 18 परिचय- हाथी-घोड़े पर हसन-हुसैन की शहादत की चालीसवीं पर झांकी निकालते अकीदतमंद.दरभंगा. मुहर्रम की चालीसवीं पर गुरुवार को जगह-जगह झांकी निकाली गयी. मातम के माहौल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परंपरा के अनुरूप इस पर्व को मनाया. इसके साथ ही विगत चालीस दिनों से शोक मना रहे सिया समुदाय के लोग इससे उबर गये. पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ इस अवधि में शोक मनाया. उल्लेखनीय है कि करबला में अपनी शहादत देने वालों की याद में इस समुदाय के लोग मुहर्रम मनाते हैं. इसके 40वें दिन चेहल्लुम मनाने की परंपरा है. इन चालीस दिनों तक विशेषकर सिया समुदाय के लोग गम मनाते हैं. महिलाएं पूरी तरह से शोक मनाते हुए श्रृंगार से दूर रहती हैं. चेहल्लुम के बाद इस समुदाय की जीवनशैली पुरानी पटरी पर लौटती है. इस परंपरा का निर्वाह करते हुए गुरुवार को चेहल्लुम मनाया गया. लालबाग सहित कई स्थानों से झांकी निकाली गयी. हसन-हुसैन के साथ ही करबला में अपनी शहादत देने वाले अन्य लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए लोग इस झांकी में चल रहे थे. हाथी-घोड़े पर प्रतीक के रूप में हसन-हुसैन बनकर इसपर सवार थे. साथ में झंडे लिये लोगों की टोली चल रही थी. लालबाग से मिर्जापुर, दरभंगा टावर होते हुए यह झांकी किलाघाट पहुंची, जहां इसका समापन हुआ.
चेहल्लुम पर निकाली झांकी
चेहल्लुम पर निकाली झांकी \\\\टं३३ी१त्र/रशोक से निकले सिया समुदाय के लोग फोटो संख्या- 17 व 18 परिचय- हाथी-घोड़े पर हसन-हुसैन की शहादत की चालीसवीं पर झांकी निकालते अकीदतमंद.दरभंगा. मुहर्रम की चालीसवीं पर गुरुवार को जगह-जगह झांकी निकाली गयी. मातम के माहौल में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परंपरा के अनुरूप इस पर्व को मनाया. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement