ककोढ़ा की टीम ने सोहराय को हराया
ककोढ़ा की टीम ने सोहराय को हराया तारडीह. शेरपुर गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर शहीद मनीष चौधरी मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को उद्घाटन मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह ने किया. यह मैच नीतीश इलेवन ककोढ़ा और एनसीसी सोहराय के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी […]
ककोढ़ा की टीम ने सोहराय को हराया तारडीह. शेरपुर गांव स्थित क्रिकेट मैदान पर शहीद मनीष चौधरी मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का गुरुवार को उद्घाटन मैच खेला गया. मैच का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख बलराम सिंह ने किया. यह मैच नीतीश इलेवन ककोढ़ा और एनसीसी सोहराय के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोहराय की टीम निर्धारित 20 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी. वहीं जवाब में खेलने उतरी ककोढ़ा की टीम 14़2 ओवर में सात विकेट पर 114 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ दॅ मैच का खिताब विजेता टीम के मो. वाशिद को दिया गया. उसने 20 रन देकर पांच विकेट झटके. इस अवसर पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष केशव आनंद, आशुतोष कुमार सहित कई गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से जहां तन मन चुस्त रहता है, वही आपसी भाईचारा एवं अखंडता का संदेश समाज को मिलती है. इस टूर्नामेंट में स्थानीय सहित दूर दराज के कुल 16 टीमें भाग ले रही है.