शक्षिा अनुदेशकों की बैठक 10 को
शिक्षा अनुदेशकों की बैठक 10 को दरभंगा. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पासवान की अध्यक्षता में लोहिया चरण सिंह कॉलेज परिसर में हुई. इसमें संयोजक नंद किशोर नायक ने आक्रोश का इजहार करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने विभिन्न विभागों के पदों पर सभी अनुदेशकों को […]
शिक्षा अनुदेशकों की बैठक 10 को दरभंगा. अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की जिला इकाई की बैठक गुरुवार को जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पासवान की अध्यक्षता में लोहिया चरण सिंह कॉलेज परिसर में हुई. इसमें संयोजक नंद किशोर नायक ने आक्रोश का इजहार करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने विभिन्न विभागों के पदों पर सभी अनुदेशकों को योग्यतानुरुप समायोजन का आदेश दिया. लेकिन प्रदेश की सरकार ने अभी तक अनुदेशकों को इससे वंचित रखा है. इसके लिए परिणामदायी कदम उठाना होगा. उन्होंने लहेरियासराय स्थित पोलो मैदान में आगामी 10 दिसंबर को सभी अनुदेशकों से एकत्रित होने की अपील की. बैठक में जयनारायण यादव, प्रभात कुमार सिंह, गौड़ी शंकर चौधरी, जीवछ राम, महावीर चौपाल, उमा गुप्ता, रामसागर पासवान, दीनबंधु दास, शीला चौधरी, मो जफरूद्दीन मौजूद थे.