अतक्रिमनकारियों पर प्रशासनिक आदेश बेअसर
अतिक्रमनकारियों पर प्रशासनिक आदेश बेअसर सड़क किनारे दुकान लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारीजाम की समस्या जस की तसफोटो- फारवार्डेडपरिचय- प्रशासनिक आदेश के बावजूद सड़क पर सजी सब्जी दुकान.बेनीपुर. अनुमंडल के मुख्य बाजार के फुटपाथी व्यापारियों के अड़ियल रवैये के आगे अधिकारियों का आदेश व्यापारी पूर्व की भांति अपने दुकान लगा रहे हैं. ज्ञात हो कि […]
अतिक्रमनकारियों पर प्रशासनिक आदेश बेअसर सड़क किनारे दुकान लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारीजाम की समस्या जस की तसफोटो- फारवार्डेडपरिचय- प्रशासनिक आदेश के बावजूद सड़क पर सजी सब्जी दुकान.बेनीपुर. अनुमंडल के मुख्य बाजार के फुटपाथी व्यापारियों के अड़ियल रवैये के आगे अधिकारियों का आदेश व्यापारी पूर्व की भांति अपने दुकान लगा रहे हैं. ज्ञात हो कि बाजार की मुख्य सड़क से सटाकर सब्जी एवं अन्य दुकान लगाये जाने के कारण प्रतिदिन हो रही सरकार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा वैसे तो कई बार सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. इस दौरान तत्काल तो अतिक्रमण हटा दिया जाता है पर पुलिस की गाड़ी को जाते ही व्यापारी प्रशासन को ठेेंगा दिखाते हुए पुन: अपनी दुकान लगा देते हैं. इसके बाद महीनों पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सबों को नोटिस विधिवत जारी करने का आदेश दिया. इसका भी अतिक्रमणकारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है. प्रशासन द्वारा समझौता का मार्ग अपनाया गया. वह वो भी गुरुवार को बेअसर दिखा. यह है मामलाइसके लिए विगत बुधवार को सीओ अल्पना कुमारी एवं थानाध्यक्ष रामशंंकर सिंह अतिक्रमणकारी व्यापारियों के साथ बैठक कर तत्काल सड़क किनारे बन रहे नाला के उस पार सब्जी दुकान लगाने तथा सुबह 8 बजे से पूर्व ही सब्जी ट्रक खाली करने का सुझाव दिया तथा स्थल निरीक्षण कर सब्जी बाजार लगाने का स्थल भी चिह्नित कर दिया. उस समय तो सभी व्यापारियों द्वारा प्रशासन के उक्त सुझाव को तत्काल प्रभाव से लागू करने की आश्वासन भी दिया पर सुबह होते ही व्यापारी शायद वे सब भूल गये और अन्य दिनों की भांति सड़क से सटे नाला के इस पार अपनी दुकान लगा प्रशासन के उस आदेश की धज्जियां उड़ा दी. बता दें कि नगर परिषद के मुख्य बाजार में सब्जी मंडी एवं टेंपो स्टैंड नहीं होने के कारण यहां के सब्जी व्यापारी जहां सड़क के किनारे ही सब्जी की दुकान लगाते आ रहे हैं, वहीं टेंपो चालक बीच सड़क पर टेंपो खड़ा करने को मजबूर हैं. जिसके कारण सदा यहां सड़क जाम से लोगों को जूझना पड़ता है.