पांच सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित
पांच सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित फोटो अतिथियों को पेंटिंग भेट करते संचालक व कंबल वितरण करते अतिथि. बहेड़ी : कुम्हरा चौक स्थित नीलम भारत गैस एजेसी के तत्वावधान में गुरुवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह स्थल पर भारत पेट्रोलियम के आरएलएम पीके रामनाथन, टीएम दिलीप खंडेवाल, सेल्स मैनेजर समीर […]
पांच सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित फोटो अतिथियों को पेंटिंग भेट करते संचालक व कंबल वितरण करते अतिथि. बहेड़ी : कुम्हरा चौक स्थित नीलम भारत गैस एजेसी के तत्वावधान में गुरुवार को कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह स्थल पर भारत पेट्रोलियम के आरएलएम पीके रामनाथन, टीएम दिलीप खंडेवाल, सेल्स मैनेजर समीर दास,बीडीओ हुस्ने आरा काे एजेंसी की ओर से सम्मानित किया गया. संचालक प्रदीप कुमार राय की अध्यक्षता में अतिथियों को मिथिला पेंटिंग भेेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर 500 गरीब, असहाय, विधवा, विकलांगों के बीच अतिथियों ने कंबल का वितरण किया. इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सर्दी के इस मौसम में गरीबों की सहायता को सराहना देते हुए इसे विकास एवं समाज कल्याण की सोच बताया. इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राम विनोद मंडल, दिवाकर राय, सुनील राय, मगनू राय सहित गांव के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.