अंबेदकर सभागार में लेखा व्यय की हुई जांच
अंबेदकर सभागार में लेखा व्यय की हुई जांच दरभंगा. चुनाव को लेकर काउंटिंग तक खर्चे का ब्योरा देने को लेकर छुट्टी के बावजूद विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार पहुंंचे और ब्योरा समर्पित किया. लेखा समाधान को लेकर पहुंचे विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि ने मौजूद सहायक व्यय प्रेक्षक, नोडेल पदाधिकारी से पूछताछ की. […]
अंबेदकर सभागार में लेखा व्यय की हुई जांच दरभंगा. चुनाव को लेकर काउंटिंग तक खर्चे का ब्योरा देने को लेकर छुट्टी के बावजूद विभिन्न प्रत्याशियों के प्रतिनिधि समाहरणालय सभागार पहुंंचे और ब्योरा समर्पित किया. लेखा समाधान को लेकर पहुंचे विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि ने मौजूद सहायक व्यय प्रेक्षक, नोडेल पदाधिकारी से पूछताछ की. इसमें व्यय प्रक्षेक एस संुदर सेन, पी कं बन, आरके बटाल एवं एएफ दुंगदुंग ने मौजूद रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया. ज्ञात हो कि 8 दिसंबर से पूर्व 7 दिसंबर तक सभी प्रत्याशियों को खर्चे का ब्योरा समर्पित किया जाना है.