घटिया नर्मिाण का आरोप लगा जताया विरोध

घटिया निर्माण का आरोप लगा जताया विरोध फोटो- 5परिचय-घटिया नाला निर्माण को लेकर विरोध जताते लोगसदर, दरभंगा : घटिया नाला निर्माण एवं गुणवत्ता क अनुुरुप कार्य नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को चूनाभट्ठी के मुहल्लावासियों ने कार्यस्थल पर पहुंचककर अपना विरोध जताया. चूनाभट्ठी स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत करीब 50 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:45 PM

घटिया निर्माण का आरोप लगा जताया विरोध फोटो- 5परिचय-घटिया नाला निर्माण को लेकर विरोध जताते लोगसदर, दरभंगा : घटिया नाला निर्माण एवं गुणवत्ता क अनुुरुप कार्य नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को चूनाभट्ठी के मुहल्लावासियों ने कार्यस्थल पर पहुंचककर अपना विरोध जताया. चूनाभट्ठी स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के तहत करीब 50 लाख की लागत से घाटों एवं नाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. मुहल्लेवासियों के मुताबिक वर्त्तमान में नाला निर्माण में घटिया इंट का उपयोग किया जा रहा है. वहीं गुणवत्ता पर संबंधित अभियंता एवं संवेदक द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नाला की उंचाई काफी कम दी गयी है. पानी बहाव का लेवल भी सही रुप से नहीं किया गया है. लोगों के घर के पानी की निकासी के लिए सरकारी रुपये खर्च तो किये जा रहे हैं. लेकिन ठीक नहीं रहने पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. मुहल्लेवासियों ने इसकी जांच कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version