profilePicture

बाला मुरुगन डी एक बार फिर बने दरभंगा के डीएम

बाला मुरुगन डी एक बार फिर बने दरभंगा के डीएमफोटो::::::::::कुमार रवि गया के होंगे डीएमदरभंगा : राज्य सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इसमें दरभंगा के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुुसार बाला मुरुगन डी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 8:45 PM

बाला मुरुगन डी एक बार फिर बने दरभंगा के डीएमफोटो::::::::::कुमार रवि गया के होंगे डीएमदरभंगा : राज्य सरकार ने गुरुवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इसमें दरभंगा के जिलाधिकारी भी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुुसार बाला मुरुगन डी एक बार फिर दरभंगा के जिलाधिकारी बनाये गये हैं. वे कुमार रवि का स्थान लेंगे. जबकि दरभंगा के जिलाधिकारी कुमार रवि को गया जिला के जिलाधिकारी के पद पर भेजा गया है. बता दें कि चुनाव से महज कुछ ही दिन पूर्व राज्य सरकार के द्वारा कुछ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया था. जिसमें बाला मुरुगन डी को दरभंगा एवं कुमार रवि को गया का जिलाधिकारी बनाया गया था. किंतु निर्वाचन आयोग के द्वारा स्थानांतरण पर आपत्ति जताने के बाद पुन : स्थानांतरित जिलाधिकारियों को अपने पूर्व के स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया. इसके बाद फिर कुमार रवि वापस दरभंगा लौट गये जबकि डी बालामुरुगन डी पूर्णिया. गुरुवार को एक बार फिर दोनों का स्थानांतरण राज्य सरकार के द्वारा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version