छात्रों ने की पुनर्मूल्यांकन की मांग

छात्रों ने की पुनर्मूल्यांकन की मांग दरभंगा : सीएम साइंस कॉलेज के स्नातक द्वितीय खंड 2015 के रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा के करीब दर्जनभर छात्रों का कहना है कि उसके तृतीय सत्र की परीक्षा में उसकी कॉपी जांच करनेवाले शिक्षक ने औसत अंक देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उन छात्रों ने अपना-अपना अंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:58 PM

छात्रों ने की पुनर्मूल्यांकन की मांग दरभंगा : सीएम साइंस कॉलेज के स्नातक द्वितीय खंड 2015 के रसायन शास्त्र प्रतिष्ठा के करीब दर्जनभर छात्रों का कहना है कि उसके तृतीय सत्र की परीक्षा में उसकी कॉपी जांच करनेवाले शिक्षक ने औसत अंक देकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उन छात्रों ने अपना-अपना अंक कॉलेज जाकर देखा है. इस बाबत न्याय की मांग करते हुए लनामिवि के कुलपति को आवेदन दिया. आवेदन सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा अग्रसारित करवाकर संकायाध्यक्ष को दिया. संकायाध्यक्ष ने उस आवेदन को परीक्षा नियंत्रक के नाम से अग्रसारित करते हुए छात्रहित में सहयोग करने को लिख दिया. जिसे उन छात्रों ने परीक्षा विभाग मेें जमा कर दिया. छात्रों ने उक्त आवेदन के साथ जो औसत अंक से संंबंधित जानकारी दी है, उसके मुताबिक उक्त परीक्षा में शामिल 70 छात्रों में 44 छात्रों को 35 अंक प्रति छात्र, 10 को 39 अंक, 6 को 36 अंक, 5 को 38 अंक, 3 को 37 अंक एवं 2 को 40 अंक मिले हैं. ऐसा औसत तो सिर्फ एक कॉलेज के एक विषय के एक पत्र का मामला सामने है. अगर खोज की जाये तो अन्य कई कॉलेजों के कई विषयों के छात्रों के साथ ऐसी समस्या हो सकती है. आवेदन देने वालों में अरशद इकबाल, अंकित शरण, राजन कुमार, अभिजीत चौधरी,कृष्णा कुमार ठाकुर, विनीत कुमार झा, सोनम झा, शासवा श्री, मधु कुमारी, सुष्मिता कुमारी आदि छात्रों के नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version