….मिथिला वश्विवद्यिालय में इंटर कॉलेज सेलेक्शन ट्रायल शुरू

….मिथिला विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज सेलेक्शन ट्रायल शुरू फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- गेंदबाजी व बल्लेबाजी का ट्रायल देते खिलाड़ी. दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय स्तरीय क्रिकेट टीम गठित करने के लिए विवि के खेल विभाग ने शुक्रवार से डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में अंतर महाविद्यालय चयन प्रतियोगिता शुरू कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:30 PM

….मिथिला विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज सेलेक्शन ट्रायल शुरू फोटो संख्या- 01 व 02परिचय- गेंदबाजी व बल्लेबाजी का ट्रायल देते खिलाड़ी. दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय स्तरीय क्रिकेट टीम गठित करने के लिए विवि के खेल विभाग ने शुक्रवार से डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में अंतर महाविद्यालय चयन प्रतियोगिता शुरू कर दी है. इसमें विवि क्षेत्रान्तर्गत 10 कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया. इसमें दरभंगा के सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज, एमके कॉलेज, मधुबनी के आरके कॉलेज, सीएमबी कॉलेज डेओढ़ व जेएन कॉलेज हैं. वहीं बेगूसराय के जीडी कॉलेज, एपीएसएम कॉलेज तथा समस्तीपुर के बीआरबी कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया. इसमें से चार सदस्यों की चयनकर्ता टीम ने फिलहाल 52 क्रिकेट खिलाड़ियों को चयनित किया. यह चयन प्रतियोगिता 5 दिसंबर को भी जारी रहेगा. खेल अधिकारी डॉ अजय नाथ झा ने कहा कि इस चयन प्रतियोगिता के माध्यम से मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से सशक्त टीम बनाने का प्रयास चल रहा है. मुझे विश्वास है कि 17 दिसंबर से आयोजित होने वाली पूर्वी क्षेत्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा. खेल विभाग की ओर से खेल अधिकारी के अलावा पीटीआइ चंद्रकांत झा सहित कई विवि कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version