चेन पुलिंग में एक धराया
चेन पुलिंग में एक धराया दरभंगा. जयनगर से सियालदह जा रही 13186 गंगासागर एक्सप्रेस को अवैध तरीके से चेन खींचकर रोकने के आरोप में शुक्रवार को आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. खजौली यार्ड में इस ट्रेन को मधुबनी-खजौली के हथियाही निवासी धनवीर यादव के पुत्र अजय कुमार ने रोक […]
चेन पुलिंग में एक धराया दरभंगा. जयनगर से सियालदह जा रही 13186 गंगासागर एक्सप्रेस को अवैध तरीके से चेन खींचकर रोकने के आरोप में शुक्रवार को आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया. खजौली यार्ड में इस ट्रेन को मधुबनी-खजौली के हथियाही निवासी धनवीर यादव के पुत्र अजय कुमार ने रोक दिया. रंगे हाथों उसे टीम ने दबोच लिया. यह जानकारी देते हुए आरपीएफ के अवर निरीक्षक अरूण ठाकुर ने बताया कि आरोपित को न्यायिक प्रक्रिया के तहत पांच दिसंबर को समस्तीपुर भेज दिया जायेगा.