डीएसपी ने गेहूं लदा ट्रक पकड़ा

डीएसपी ने गेहूं लदा ट्रक पकड़ा कुशेश्वरस्थान. बिरौल डीएसपी सुरेश कुमार ने शुक्रवार को बेरि चौक के निकट संदेह के आधार पर गेहूं लदा गाड़ी को पकड़ कर कुशेश्वरस्थान थाना के हवाले करते हुए एसडीओ को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीओ मो.शफीक ने सीओ कृष्ण कुमार सिंह को जांच का आदेश दिया. सीओ श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:02 PM

डीएसपी ने गेहूं लदा ट्रक पकड़ा कुशेश्वरस्थान. बिरौल डीएसपी सुरेश कुमार ने शुक्रवार को बेरि चौक के निकट संदेह के आधार पर गेहूं लदा गाड़ी को पकड़ कर कुशेश्वरस्थान थाना के हवाले करते हुए एसडीओ को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसडीओ मो.शफीक ने सीओ कृष्ण कुमार सिंह को जांच का आदेश दिया. सीओ श्री सिंह ने पहुंचकर गहन जांच किया.एसडीओ ने इस संबंध पूछने पर बताया की सीओ से कराये गये जांच में हरौली गांव के गल्ला व्यवसायी कपिलदेव चौधरी का किसान से खरीदा गया अनाज पाया गया. हर बोरे अलग अलग वजन, सुतरी से मुहं सिला हर किस्म का दाना पाया गया. सरकारी बोरा तथा अनाज नहीं रहने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version