युवक को आठ दिन पहले मारी गोली, पुलिस कर रही इनकार

युवक को आठ दिन पहले मारी गोली, पुलिस कर रही इनकार डीएमसीएच में युवक का चल रहा इलाजदरभंगा : शहर के बेंता थाना क्षेत्र के शाहगंज के एक युवक को आठ दिन पहले गोली मार दी गयी. उसे डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया. उसके कमर से ऊपर एवं पेट के नीचे गोली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:07 PM

युवक को आठ दिन पहले मारी गोली, पुलिस कर रही इनकार डीएमसीएच में युवक का चल रहा इलाजदरभंगा : शहर के बेंता थाना क्षेत्र के शाहगंज के एक युवक को आठ दिन पहले गोली मार दी गयी. उसे डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया. उसके कमर से ऊपर एवं पेट के नीचे गोली लगी है. हालांकि पुलिस अब भी इस मामले से इनकार कर रही है. जानकारी के अनुसार शाहगंज निवासी मीठू कुमार सहनी नामक युवक को गोदाबरी जीवछ अस्पताल के निकट गोली मार दी गयी. मीठू शाहगंज बेता के ही शिव कुमार सहनी का पुत्र है. घर वालों के अनुसार पुलिस ने इस घटना को दबाने की पूरी कोशिश की. तत्काल केस भी नहीं लिया. परिवार वालों के अनुसार 27 नवंबर की सुबह रघैपुरा के लड़कों ने उसे गोली मारी.उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया. परिवार वालों के अनुसार मीठू शादी ब्याह के मौके पर म्यूजिक सिस्टम लगाने का काम करता है. गोली लगने के बाद से उसका इलाज डा. जगदीश चंद्रा की यूनिट में चल रहा था. छह दिनों तक भर्ती रखने के बाद डीएमसीएच से उसे छुट्टी दे दी गयी है. इस बाबत पूछे जाने पर बेंता ओपी प्रभारी ने मीटिंग में होने की बात कहते हुए कुछ भी बताने से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version