कांडों के नष्पिादन में लायें तेजी : डीएसपी

कांडों के निष्पादन में लायें तेजी : डीएसपी फोटो :::::::14परिचय : बैठक करते सदर डीएसपी .दरभंगा : सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों से पहले बैंकों की सुरक्षा को लेकर किये गये उपायों एवं अब तक इस दिशा में उठाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 9:07 PM

कांडों के निष्पादन में लायें तेजी : डीएसपी फोटो :::::::14परिचय : बैठक करते सदर डीएसपी .दरभंगा : सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों से पहले बैंकों की सुरक्षा को लेकर किये गये उपायों एवं अब तक इस दिशा में उठाये गये कदमों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान डीएसपी ने स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया कि बैंकों में नियमित रुप से जाकर वहां की सुरक्षा व्यवस्था को देखें. इसके अलावा कांडों के निष्पादन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के कारण ढेर सारे मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं. अब प्राथमिकता के तौर पर मामलों का निष्पादन में जुट जायें. डीएसपी ने थानाध्यक्षों से कहा कि रात्रि गश्ती मजबूत करें. हर चौक चौराहे के साथ साथ वैसे गली मोहल्ले में गश्ती करें जहां लाईट की सुविधा नहीं है या फिर ज्यादा अंधेरा रहता है. उन्होंने वारंट का तामिला कराने के साथ साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान पर भी जोर दिया. बैठक में सभी इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version