डॉक्टर को धक्का मार पचास हजार रुपये छीना
डॉक्टर को धक्का मार पचास हजार रुपये छीना दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के शाहगंज बेंता इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार की शाम एक डॉक्टर को धक्का मार कर थैला छीन लिया. थैला में 50 हजार रुपये एवं सरकारी कागजात थे. हायाघाट के मंझौलिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डा. दिनेश प्रसाद ने शुक्रवार को […]
डॉक्टर को धक्का मार पचास हजार रुपये छीना दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के शाहगंज बेंता इलाके में बदमाशों ने शुक्रवार की शाम एक डॉक्टर को धक्का मार कर थैला छीन लिया. थैला में 50 हजार रुपये एवं सरकारी कागजात थे. हायाघाट के मंझौलिया अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डा. दिनेश प्रसाद ने शुक्रवार को लहेरियासराय स्थित मेन बांच से कैश निकाला था. उनके साथ उनकी पत्नी भी थी. बताया जाता है कि हाथ में बैग लेकर कार से उतरने के दौरान बाइक सवार बदमाशों से उन्हें धक्का देकर उनका बैग छीन लिया. यह घटना उनके घर के पास ही घटी. डॉक्टर श्री प्रसाद का घर 22 नंबर रेलवे गुमटी के पास है. डॉक्टर दंपती वहीं पर जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के उप प्राचार्य डा. डीएन सिंह के मकान में किराये पर रहते हैं. दंपती ने लहेरियासराय के बलभद्रपुर पुलिस शिविर में जाकर इसकी सूचना दी. बाद में लहेरियासराय थाना में इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.