सात घंटे गुल रही बिजली दरभंगा . शिवधारा और कटहलबाड़ी फीडरों से 11 केवी के नये फीडर का निर्माण करने के लिए शनिवार को करीब सात घंटे बेला पावर सब स्टेशन की बिजली गुल रही. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने एक दिन पूर्व दिन के 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली गुल रहने की बात कही थी. लगातार सात घंटे तक शहर के लगभग एक-तिहाई भाग शिवधारा से दरभंगा टावर तथा मिर्जापुर से बेला मोड़ तक की बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान रहे. लोग बार-बार बेला पावर सब स्टेशन में फोन कर बिजली आने की जानकारी ले रहे थे. इस दौरान अधिकांश घरों के सिन्टेक्स का पानी समाप्त हो गया. इतना ही नहीं इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो गये. लोग बार-बार विभाग की इस लोडशेडिंग को लेकर आक्रोश जता रहे थे. ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व भी बेला पावर सब स्टेशन से जुड़े उपभोक्ताओं की बिजली छह घंटे गुल रही थी. बेला पावर सब स्टेशन को कब जोड़ा जायेगा टाउन फीडर से बेला पावर सब स्टेशन शहरी क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद उसे बिजली आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र के गंगवारा पावर सब स्टेशन के माध्यम से की जा रही है. इसके कारण गंगवारा पावर सब स्टेशन में हल्की खराबी के बाद ही उसका खामियाजा बेला पावर सब स्टेशन के उपभोक्ताओं को उठाना पड़ता है. सामान्य दिनों में तो स्थिति लगभग ठीक भी रहती है लेकिन बरसात के महीनों में बेला पावर सब स्टेशन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को गंगवारा के कारण बिजली से कई दिनों तक वंचित रहना पड़ता है. विद्युत विभाग के आला अधिकारी से लेकर कनीय अभियंता तक बार-बार उसे टाउन फीडर से जोड़ने की बात वर्षों से कहते आ रहे हैं, लेकिन इस दिशा में कोई विभागीय पहल अबतक नहीं दिख रहा. वर्तमान में पावर होल्डिंग कंपनी की ओर से एपीडीआरपी योजना के तहत शहरी क्षेत्र में विद्युत उन्नयन का कार्य चलाया जा रहा है. यदि इस योजना के तहत बेला पावर सब स्टेशन को शहरी फीडर से जोड़ दिया जाता है तो शहर के लगभग एक तिहाई उपभोक्ताओं को इससे काफी सहूलियत होगी.
BREAKING NEWS
सात घंटे गुल रही बिजली
सात घंटे गुल रही बिजली दरभंगा . शिवधारा और कटहलबाड़ी फीडरों से 11 केवी के नये फीडर का निर्माण करने के लिए शनिवार को करीब सात घंटे बेला पावर सब स्टेशन की बिजली गुल रही. नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने एक दिन पूर्व दिन के 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement