मेडोना इंग्लिश स्कूल में मना जन्म दिन
मेडोना इंग्लिश स्कूल में मना जन्म दिन दरभंगा . रंग-बिरंगे गुब्बारोंसे सजा हॉल, मधुर संगीत बिखेरता साउंड सिस्टम. किसी खास आयोजन का एहसास करा रहे है. इसी बीच खुबसूरत परी की वेशभूषा में पहुंची बच्ची ने सबो को चौंका दिया. ट्रे में रखा गया केक काटने के बाद समूचा माहौल गूंज उठा- ”हैप्पी बर्थ डे […]
मेडोना इंग्लिश स्कूल में मना जन्म दिन दरभंगा . रंग-बिरंगे गुब्बारोंसे सजा हॉल, मधुर संगीत बिखेरता साउंड सिस्टम. किसी खास आयोजन का एहसास करा रहे है. इसी बीच खुबसूरत परी की वेशभूषा में पहुंची बच्ची ने सबो को चौंका दिया. ट्रे में रखा गया केक काटने के बाद समूचा माहौल गूंज उठा- ”हैप्पी बर्थ डे टू रोज” हैप्पी बर्थ डे टू डियर रोज. मौका था मेडोना इंग्लिश स्कूल कटहलबाड़ी के परिसर में आयोजित जन्म दिन समारोह का. मेडोना इंग्लिश स्कूल के निदेशक एसएम माइकल की पोती इसावेल रोज के पहले वर्षगांठ पर समारोह आयोजित कर हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर इसवेल रोज के माता-पिता ब्रायन अलमीडा, इरेन अलमिडा के साथ साथ डेजी माइकल, रोनाल्ड अलमीडा, नैंसी अलमीडा, डिक्शन माइकल, डिप्थी थॉमस डिक्शन सहित स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकगण के अलावा गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. बाद में जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के आयोजन भी किये गये थे. जिसका सभी मेहमानों ने लुत्फ उठाया.