भटका बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले

भटका बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले सदर, दरभंगा : भैरोपट्टी के ग्रामीणों ने शनिवार की शाम एक 11 वर्षीय भटका बालक को पुलिस के हवाले किया. लड़का मानसिक रुप से बीमार प्रतीत होता है. वह अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा है. उसका रंग गोरा एवं गर्दन में मैरुन कलर का मफलर एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:25 PM

भटका बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले सदर, दरभंगा : भैरोपट्टी के ग्रामीणों ने शनिवार की शाम एक 11 वर्षीय भटका बालक को पुलिस के हवाले किया. लड़का मानसिक रुप से बीमार प्रतीत होता है. वह अपना नाम पता भी नहीं बता पा रहा है. उसका रंग गोरा एवं गर्दन में मैरुन कलर का मफलर एवं बदन मे ट्रैक शूट व जैकेट पहने हुआ है. थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने उसे चाईल्ड लाइन के हवाले कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version